उधमसिंहनगर के सीएमओ को कारण बताओ नौटिस
ऋषि टाइम्स न्यूज
देहरादून। शासन ने उधमसिंह नगर के मुख्य चिकित्साधिकारी को शासन ने कारण बताओ नोटिस भेजा है। मामला नगर स्वास्थ्य अधिकारी पद पर तैनाती का है।
गत दिनों डीजी हेल्थ ने बगैर शासन के संज्ञान में लाए बगैर चिकित्सा अधीक्षक पद पर एक डॉक्टर की तैनाती कर दी थी। इसे शासन ने गंभीरता से लेते हुए तैनाती को निरस्त करते हुए डीएम को नोटिस जारी किया था।
अब ऐसा ही एक मामला उधमसिंह नगर के सीएमओ का भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि सीएमओ ने बगैर सक्षम स्तर से अनुमति के नगर स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर तैनाती कर दी।
स्वास्थ्य सचिव डा. आर. राजेश कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए तैनाती को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया। साथ ही सीएमओ को कारण बताओ नोटिस भेजा है। उन्हें एक सप्ताह के भीतर इसका जवाब देने को कहा गया है।