देहरादून में सात न्यूज पोर्टल संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ऋषि टाइम्स न्यूज
देहरादून। रंगदारी मांग रहे सात न्यूज पोर्टल के संचालकों के खिलाफ पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पत्रकार के भेष में दलाली करने वालों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है। उत्तराखंड ऐसे लोगों के लिए किसी तीर्थ से कम नहीं है। पत्रकारिता की आड़ में हो रही दलाली ने इस मिशनरी पेशे को बदनाम कर दिया है। ईमानदारी से काम करने वाले पत्रकार दलालों की भीड़ में हाशिए पर पहुंच गए हैं।
कुछ भी लिख देना और कुछ भी दिखा देने के इनके हुनर से कई खास लोगों के आस-पास भी खूब देखे जा सकते हैं। बहरहाल, ऐसे ही एक मामले में सात पत्रकारों के खिलाफ देहरादून में मुकदमा दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि सात न्यूज पोर्टल से संबंधित उक्त पत्रकार एक कॉल सेंटर संचालक से 50 लाख की रंगदारी मांग रहे थे।