एम्स की महिला चिकित्सक के साथ ऑपरेशन थिएटर में छेड़छाड़, नर्सिंग ऑफिसर अरेस्ट
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। एम्स, ऋषिकेश में ऑपरेशन थिएटर में महिला चिकित्सक के साथ छेड़छाड़ करने वाले नर्सिंग ऑफिसर को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया।
मिल रही जानकारी के मुताबिक एम्स के सर्जरी विभाग में तैनात एक महिला चिकित्सक के साथ सोमवार को ऑपरेशन थिएटर मंे डयूटी पर तैनात नर्सिंग ऑफिसर ने छेड़छाड़ की। आरोप है कि महिला चिकित्सक ने इसका प्रतिकार किया तो नर्सिंग ऑफिसर उस पर चिल्लाया।
बहरहाल, इसकी जानकारी लगते ही एम्स में तैनात तमाम चिकित्सक एम्स प्रशासन के पास पहंुचे और महिला चिकित्सक के साथ हुई घटना पर रोष प्रकट किया। जानकारी के मुताबिक महिला चिकित्सक द्वारा इसकी लिखित शिकायत एम्स प्रशासन से कर चुकी है।
इस पर एम्स की विशाखा समिति की बैठक बुलाई गई है। बहरहाल महिला चिकित्सक की तहरीर के बाद पुलिस ने नर्सिंग ऑफिसर राजस्थान निवासी सतीश कुमार को गिरफतार कर लिया। इसके लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। आरोपी की गिरफतारी के बाद ही डॉक्टरों का गुस्सा शांत हुआ।