भाजपा ने ऋषिकेश की मेयर और मंडल अध्यक्ष को थमाया नोटिस
ऋषिकेश। भारतीय जनता पार्टी ने ऋषिकेश नगर निगम की मेयर और पार्टी नेता अनिता ममगाईं और मंडल अध्यक्ष दिनेश सती को नोटिस भेजा है। मामला अनुशासनहीनता को बताया जा रहा है। इस पर एक सप्ताह के भीजर जवाब मंगा गया है।
पार्टी के मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चौहान ने इसकी जानकारी दी। बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश में प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार के हस्ताक्षर से ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
बताया जा रहा है कि सभी को अनुशासनहीनता के मामले में नोटिस दिया गया है। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
बहरहाल, इस नोटिस के बहाने तीर्थनगरी ऋषिकेश में पार्टी की कई बातों का अब सार्वजनिक होना तय है।