स्कूली पाठयक्रम में शामिल हो राज्य आंदोलनः खरोला
ऋषिकेश उत्तराखंड राज्य निर्माण हेतु चले आंदोलन को स्कूली पाठयक्रम में शामिल किया जाए। ताकि राज्य की युवा पीढ़ी जान सकें कि राज्य बड़े संघर्षों और शहादतों के बाद हासिल हुआ।
ये कहना है कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खारोला का। गुरूवार को गोपाल कुटीर स्थित शहीद स्मारक में आयोजित कार्यक्रम में मसूरी गोली कांड में शहीद हुए आंदोलनकारियों को पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें स्मरण किया गया।
खरोला ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन को स्कूली पाठयूक्रम में शामिल किया जाना चाहिए। ताकि युवा पीढ़ी इसके बारे में जान सकें। राज्य के लिए किए गए संघर्ष और दी गई गई शहादतों को याद रखने और याद करने के लिए जरूरी है कि इसे स्कूलों में पढ़ाया जाए।
खरोला ने कहा कि आज हमें उन परिवारों की भी सुध लेनी चाहिए जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है और जिनके कारण आज हमें इस प्रदेश में बहुत सारी ऐसी चीजें मिल पा रही है जो पहले नहीं मिल पाती थी।