अल्मोड़ा के सांसद अजय टम्टा बनेंगे केंद्र में मंत्री
ऋषि टाइम्स न्यूज
देहरादून। अल्मोड़ा सुरक्षित सीट से लगातार तीसरी बार जीतकर सांसद बनें अजय अम्टा को मोदी कैबिनेट में स्थान मिल सकता है। इसको लेकर तमाम चर्चाएं जोरों पर हैं।
नरेंद्र मोदी देर शाम लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। तीन दर्जन से अधिक दलों के सहयोग से बन रही मोदी सरकार में करीब चार दर्जन सांसद कैबिनेट में शामिल किए जा सकते हैं।
भाजपा को पांच में से पांच सीट देने वाले उत्तराखंड से एक सांसद को केंद्रीय कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक अल्मोड़ा सुरक्षित सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने वाले अजय टम्टा को कैबिनेट में शामिल किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि उन्हें इसकी सूचना भी दे दी गई है। दोपहर बाद नाम का अधिकृत स्तर से ऐलान भी हो सकता है। टम्टा 2014 में भी मोदी सरकार में राज्य मंत्री रह चुके हैं।
इसके अलावा भाजपा के दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान, नितिन गडकरी, अश्वनी वैष्णव, राजनाथ सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, पियूष गोयल, अर्जुन मेघवाल, ज्योतिरादित्या सिंधिया, हरदीप पुरी, निर्मला सीतारमन, गजेंद्र शेखावत के नाम सामने आ रहे हैं।
एनडीए में शामिल जेडीयू, टीडीपी समेत करीब दर्जन भर दलों के प्रतिधिनिधि भी कैबिनेट में शामिल होंगे। अभी तक निवर्तमान गृह मंत्री अमित शाह को लेकर कोई सूचना नहीं है कि वो केंद्रीय कैबिनेट का हिस्सा होंगे या नहीं।