उत्तराखंड

आईएमए पासिंग आउट परेडः देश को मिले 355 अधिकारी

ऋषि टाइम्स न्यूज

देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड के बाद देश की सेना को 355 जांबाज अधिकारी मिल गए। पासिंग आउट परेड में मित्र देशों के 39 कैडेट भी शामिल रहे।

शनिवार को 154 वें नियमित और 137 वें तकनीकी ग्रेजुएट कोर्स की पासिंग आउट परेड संपन्न हो गई। परेड की सलामी उत्तरी कमांड के जीओसी ले. जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने ली। कदम-कदम बढ़ाए जा खुशी के गीत गाए जा, ये जिंदगी है कौम की तू कौम पर लुटाए जा गीत की धून पर 355 जांबाज कैडेट ने प्रशिक्षण का अंतिम पग पार कर भारतीय सेना के हिस्सा बनें।

चैडवुड ड्रिल स्क्वायर पर कदम ताल करते गुजरते कैडेट की दर्शक दीर्घा में बैठे परिजनों ने तालियांे के साथ हौसलाफजाई की। इसके साथ ही कसम परेड के साथ 355 कैडेट भारतीय सेना में बतौर लेफिटनेंट शामिल हो गए।

बहरहाल, इस दौरान जांबाज अधिकारियों का उत्साह देखते ही बनता था। कड़े प्रशिक्षण में तपने और कड़े अनुशासन में तैयार युवा अधिकारियों के हौसले हर किसी को भरोसा दिला रहे थे कि देश की शरहद पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

पासिंग आउट परेड में पहुंचे कैडेट के परिजनों का उत्साह भी देखबे ही बनता था। यहां कई पीढ़ियों से देश की सेना में सेवा दे रहे परिवार भी दिखे। पासिंग आउट परेड में मित्र देशों के भी 39 कैडेट शामिल रहे। उक्त सभी कैडेट अपने-अपने देश की सेना में योगदान देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *