बदरीनाथ हाइवे पर बस और कार की भिड़ंत, दो की मौत सात घायल
ऋषिकेश। श्री बदरीनाथ हाइवे पर ब्रहमपुर के पास बस और बोलेरो कार के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
हादसा रविवार की सुबह हुआ। हरिद्वार से सोनप्रयाग जा रही एक प्राइवेट कंपनी की बस ऋषिकेश की ओर आ रही बोलेरो कार से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। टक्कर के बाद बोलेरो सवार लोगों काफी गंभीर चोटे आई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा। हॉस्पिटल मेे पश्चिम बंगाल निवासी सोमनाथ 27 और पिंकी 23 की मौत हो गई। सात घायलों का एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा है।