मेयर अनिता ममगाईं ने हेरिटेज टूरिस्ट गाइड को बांटे प्रमाण पत्र
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। नगर निगम की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने हेरिटेज टूरिस्ट गाइड का प्रशिक्षण पूरा कर चुके युवाओं को प्रमाण पत्र बांटे।
उत्तराखंड के पर्यटन विभाग द्वारा टी एच एस सी के सहयोग से आयोजित आठ दिवसीय हेरिटेज टूरिस्ट गाइड के निशुल्क प्रशिक्षण शिविर के समापन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मेयर अनिता ममगाईं ने प्रशिक्षण पूरा कर चुके युवाओं को प्रमाण पत्र बांटे।
इस मौके पर उन्होंने प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र बांटे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने और आने वाले पर्यटक को सही दिशा प्रदान करने का मूल मंत्र दिया। उन्होंने पर्यटन विभाग उत्तराखंड और टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल के तत्वाधान में चलाए जा रहे हेरिटेज टूरिस्ट गाइड के निशुल्क प्रशिक्षण की तारीफ की।
कहा की इससे प्रदेश के युवा आत्मनिर्भर बनेंगे और अपने लिए रोजगार के अवसर भी हासिल करेंगे।उन्होंने कहा कि टूरिस्ट गाइड चारधाम यात्रा को लेकर जहां महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं वही देवभूमि ऋषिकेश के ऐतिहासिक एवं दर्शनीय मंदिरों, रंभा नदी के इतिहास सहित अन्य उल्लेखनीय रमणीक स्थलों की जानकारी श्रद्वालुओं एवं पर्यटकों को देकर अपनी भूमिका को धरातल पर सार्थक बनाने में योगदान दे सकते हैं। इस दौरान संयोजक विजय तिवारी , डाटा कंप्यूटर के निदेशक मुकेश अग्रवाल , अनिल कुकरेती, इंटरनेशनल मेमोरी चेम्पियन प्रतीक यादव आदि मौजूद रहे ।