उत्तराखंड के कई जिलों में भूकंप के झटके
ऋषि टाइम्स न्यूज
देहरादून। उत्तराखंड के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। कहीं से किसी प्रकार की नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र नेपाल में बताया जा रहा है।
मंगलवार को करीब ढाई बजे चमोली, उत्तरकाशी, नैनीताल, रूद्रप्रयाग के कई क्षेत्रों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। कुछ स्थानों पर झटके तेज भी महसूस हुए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.4 रिकार्ड की गई।
इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली के आस-पास के क्षेत्रों में भी भूकंप के झटने आने की सूचनाएं हैं। कहीं से कोई नुकसान की बात सामने नहीं आई। मिल रही जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल में था।
बहरहाल, उत्तराखंड में लोग जोशीमठ को लेकर चिंतित दिखे। जोशीमठ में लंबे समय समय जमीन धंस रही है और मकानों पर दरारें पड़ी हुई हैं।