केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की ब्लेड की जद में आने से अधिकारी की मौत
ऋषि टाइम्स न्यूज
रूद्रप्रयाग। केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की ब्लेड की जद में आने से उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट ऑथिरिटी, यूकाडा के वित्त अधिकारी की मौत हो गई।
मिल रही जानकारी के मुताबिक यूकाडा के वित्त अधिकारी अमित सैली रविवार को हेलीकॉप्टर से केदारनाथ गए थे। क्रिस्टल एविएशन के हैलीकॉप्टर ने केदारनाथ में सुरिक्षत लैंड किया। बताया जा रहा है कि उतरते वक्त सैनी ब्लेड की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि ब्लेड नहीं किए गए थे।
यात्रा से ठीक दो दिन पहले हुए इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
हादसे की वजह की जांच की जा रही है। बहरहाल, हादसे के बाद हेली सेवाओं में सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।