मतदान संपन्न,632 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद
देहरादून। उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे 632 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया। इसमें पूर्व सीएम से लेकर प्रोजेक्ट सीएम, कैबिनेट मंत्री तक शामिल हैं। जनता के निर्णय का खुलासा 10 मार्च को होगा। इसके साथ ही कयासों का दौर शुरू हो गया।
सोमवार को पांचवी विधानसभा के चुनाव हेतु हुए हुए मतदान का प्रतिशत देर रात तक स्पष्ट हो सकेगा। अनुमान के मुताबिक राज्य में 64 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। हरिद्वार और यूएसनगर जिले की अधिकांश विधानसभा सीटों पर बंपर मतदान की सूचना है।
लक्सर, हरिद्वार ग्रामीण, पिरान, यूएसनगरी की सितारगंज और गदरपुर विधानसभा सीट पर 80 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की सूचना है। देहरादून जिले की सहसपुर, विकासनगर और चकराता विधानसभा सीट पर 70 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की सूचना है।
इस तरह से राज्य में 632 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम कैद हो गया। इसमें पूर्व सीएम से लेकर प्रोजेक्ट सीएम, कैबिनेट मंत्री तक शामिल हैं।कौन क्षेत्र की विधानसभा में नुमाइंदगी करेगा ये 10 को तय हो जाएगा। फिलहाल दावे-प्रतिदावे और कयासों का दौर शुरू हो गया। कम/अधिक मतदान को राजनीतिक दल और प्रत्याशी अपने हिसाब से स्टमेट कर रहे हैं।