उत्तराखंड में चार बजे तक 50 प्रतिशत से अधिक मतदान
देहरादून। राज्य की 70 विधानसभा सीटों पर शाम चार बजे तक 50 प्रतिशत से अधिक मतदात की सूवना है। अब दो घंटे का मतदान शेष रह गया है। मतदान केंद्रों पर दिख रहे माहौल से तय है कि राज्य की शत प्रतिशत सीटों पर कड़ा मुकाबला है।
राज्य की सभी 70 विधानसभा सीटों पर सुबह आठ बजे शुरू हुआ मतदान अब समाप्ति की ओर है। मतदान छह बजे तक चलेगा। बहरहाल, शाम चार बजे तक राज्य में 50 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है। देहरादून जिले की चकराता सीट पर तीन बजे तक 60 प्रतिशत मतदान हो चुका था।
देहरादून जिले की ऋषिकेश, कैंट, राजपुर रोड और धर्मपुर सीट पर करीब 45 प्रतिशत मतदान हो चुका था। तीन बजे के बाद मतदान केंद्रों पर एक फिर भीड़ देखी जा रही है। पूरे प्रदेश से इस प्रकार की सूचनाएं मिल रही हैं।
मतदान और मतदान केंद्रों के माहौल से ये तय हो गया है कि प्रत्येक सीट पर फाइट टफ है। फाइट के टफ होने का आभासा दिग्गज प्रत्याशियों को भी हो चुका है। यही वजह है कि पिछले 24 घंटों में प्रत्याशी गलियों में देखे गए।
मतदान के वक्त चेहरों की हवा उड़ी हुई दिखी। कुछ प्रत्याशियों को ने व्यवस्था बनाने में लगी मशीनरी पर भी खूब खीझ निकाली।