बहरी राज्यों के वाहन डगामारी पर लगने प्रभावी अंकुश
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। प्राइवेट वाहनों के व्यावसायिक संचालन एवं बाहरी राज्यों के वाहनों द्वारा लगातार जारी डगामारी ने राज्य के परिवहन व्यवसाय को पूरी तरह से चौपट कर दिया है। संयुक्त रोटेशन टैक्सी मैक्सी महासंघ ने इसके विरोध में एआरटीओ को ज्ञापन सौंपा।
मंगलवार को संयुक्त रोटेशन टैक्सी मैक्सी महासंघ के अध्यक्ष विजयपाल रावत के नेतृत्व में टैक्सी मैक्सी चालक व मालिकों ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ऋषिकेश अरविंद पांडे को ज्ञापन प्रेषित कर अवैध संचालन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक व मालिक एसोसिएशन ऋषिकेश के अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत ने कहा कि परिवहन विभाग की उदासीनता एवं संरक्षण के चलते अन्य प्रांत के डगामार टैक्सी मैक्सी ऋषिकेश से अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं स जिससे स्थानीय स्तर पर छोटी गाड़ियों का काम बिल्कुल समाप्त हो चुका है स वहीं दूसरी ओर अप्रत्याशित 10 प्रतिशत टैक्स वृद्धि कर सरकार ने टैक्सी मैक्सी संचालकों के हितों पर कुठाराघात किया है ।
ज्ञापन देने वालों में गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक मालिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत, सचिव विजेंद्र सिंह कंडारी, संयुक्त सचिव रमेश रावत ,उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, ऋषिकेश डीलक्स टैक्सी मैक्सी ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत डग, इनोवा टैक्सी मैक्सी ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण, जीप कमांडर यूनियन के अध्यक्ष बलबीर नेगी, सचिव राधेश्याम व्यास, टूरिस्ट टैक्सी ओनर्स एसोसिएशन लक्ष्मण झूला के अध्यक्ष भगत सिंह पयसल, वीरेंद्र जोशी, राजू शर्मा, किशोर रमोला, कृष्णा डबराल, मकान सिंह, अनूप रावत, शीशपाल डंगवाल, आदि शामिल थे।