केंद्रीय शहरी विकास मंत्री से मिली मेयर, शहर की ड्रेनेज समस्या बताई
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। नगर निगम की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात की और उनके सम्मुख ऋषिकेश के ड्रेनेज सिस्टम की समस्याओं का मामला रखा और सहयोग की मांग की।
नगर निगम की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने केन्द्रीय शहरी विकास एवं पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी से दिल्ली में उनके कार्यालय में मुलाकात की। मुलाकात में मेयर अनिता ममगाई द्वारा तीर्थनगरी ऋषिकेश की ड्रेनेज सिस्टम की वजह से हो रही समस्या को मंत्री के सम्मुख रखा।
केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री पुरी ने संबधित अधिकारियों को ऋषिकेश को अमृत टू योजना मे जोड़ने के लिए निर्देश दिए। इस बाबत उन्होने मेयर से भी शासन स्तर पर प्रस्ताव मंगवाने की बात कही ताकि जल्द से जल्द योजना को धरातल पर उतारा जा सके।
केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री ने ऋषिकेश महापौर को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव सर्वविदित है। गढ़वाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश को सजाने,संवारने के साथ केन्द्रीय स्तर पर हर समस्या के निस्तारण में पूर्ण सहयोग किया जायेगा केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री से हुई भेंटवार्ता के दौरान महापौर ने उन्हें ऋषिकेश की सुप्रसिद्ध गंगा आरती में सम्मिलित होने के निमंत्रण देने के साथ
हेमकुंट साहिब का पवित्र चिन्ह एवं सरोपा भेंटकर सम्मानित भी किया। महापौर ने बताया कि ऋषिकेश की तमाम योजनाओं की जानकारी केन्द्रीय मंत्री को दी गई जिस पर ऋषिकेश के विकास में पूर्ण सहयोग दिए जाने का उन्होंने आश्वासन दिया है।