ऋषिकेश में ट्रेन में मिले महिला के कटे हाथ-पैर
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेशं। ऋषिकेश पहुंची उज्जैन एक्सप्रेस में एक महिला के कटे हुए हाथ पैर मिलने से हड़कंप मच गया। इस मामले में रेलवे पुलिस ने जीआरपी उज्जैन से संपर्क किया है।
उज्जैन से ऋषिकेश पहुंची उज्जैन एक्सप्रेस की एक कूपे के टॉयलेट के पास काला बैग मिला। बैग से उठ रहे बदबू से आ रही थी। ट्रेन कर्मियों ने स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी। जीआरपी ने बैक को कब्जे में लेकर इसे खोलकर देखा तो हर किसी होश उड़ गए। बैग में महिला के कटे हाथ पैर थे।
जीआरपी ने तत्काल उज्जैन जीआरपी से संपर्क साथा। संपर्क के बाद ये बात सामने आई कि उज्जैन जीआरपी को रविवार शाम को देहरादून एक्सप्रेस से महिला के शव के टुकड़े मिले हैं। यही नहीं शनिवार को महू-नगदा पैसेंजर ट्रेन में महिला का धड़ मिला था।
बहरहाल, शनिवार और रविवार को जिन दो ट्रेनों में महिला के शरीर के टुकड़े मिले वा ट्रेन जहां से बनती है वहां पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हें। बहरहाल, ऋषिकेश में ट्रेन से मिले महिला के कटे हाथ पैर को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि अभी जीआरपी की टीम किसी अंतिम नतीजे पर नहीं पहुंची है।