गंगा में राफ्ट पलटने से कोलकाता के पर्यटक की मौत
मुनिकीरेती। शिवपुरी में राफ्टिंग के दौरान गंगा में राफ्ट पलटने से पर्यटक की मौत हो गई। पर्यटक कोलकाता का रहने वाला बताया जा रहा है और ग्रुप के साथ यहां घुमने आया हुआ था।
हादसा मंगलवार दोपहर को शिवपुरी से मुनिकीरेती के बीच राफ्टिंग के दौरान हुआ। बताया जा रहा है कि राफ्ट एक रैपिड से गुजरते वक्त गंगा में पलट गई। राफ्ट में सवार सभी पर्यटकों को गाइड ने सुरक्षित राफ्ट में पहुंचा दिया। मगर, एक पर्यटक डूब गया।
गाइड और पर्यटकों ने तत्काल डूबे पर्यटक को बाहर निकाला और हॉस्पिटल रवाना किया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पर्यटक की शिनाख्त कोलकाता निवासी सुभाशीष बर्मन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बर्मन अपने परिवार के साथ यहां घुमने आए हुए थे।