आईडीपीएल टाउनशिप मंे गरजी सरकार की जेसीबी
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। आइडीपीएल की भूमि पर बने भवनों को प्रशासन ने ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। करीब डेढ़ दर्जन आवासों को सरकार की जेसीबी अभी तक ध्वस्त कर चुकी है।
आईडीपीएल की लीज समाप्त हो चुकी है। अब उक्त भूमि भारत सरकार को रसायन मंत्रालय राज्य सरकार के हवाले कर चुका है। राज्य सरकार के स्तर पर उक्त भूमि पर नया प्रोजेक्ट प्रस्तावित है। ऐसे में भूमि पर स्थित टाउनशिप को खाली कराने की रविवार को शुरू कर दी गई है।
भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में प्रशासन ने टाउनशिप स्थित अधिकारी आवासों को जीसीबी से ध्वस्त कराया। समाचार लिखे जाने तक करीब डेढ़ दर्जन आवास ध्वस्त किए गए। ध्वस्तीकरण के बाद उक्त आवासों पर रह रहे लोग अपना सामान समेटने को मजबूर हुए।
इस दौरान छिटपुट विरोध की बात भी सामने आई। मगर, प्रशासन की सख्ती के सामने विरोध ज्यादा देर नही टिक सका। हालांकि इसका असर आईडीपीएल सिटी गेट पर हाइवे पर भी देखने को मिला। अधिकारियों ने दो टूक कहा कि आवासों पर रह रहे लोगों को खानी करने का पर्याप्त समय दिया गया। अब और समय देना संभव नहीं है।
इस दौरान प्रभावित लोग क्षेत्रीय विधायक और सांसद को कोसते सुने गए। लोगों में प्रशासन के स्तर से की जा रही इस कार्रवाई को लेकर गहरी नाराजगी भी दिखी। लोग विभिन्न तरह से अपनी नाराजगी भी व्यक्त कर रहे थे।