एमआईटी ढालवाला एनएसएस के स्वयं सेवियों ने की गंगा के तटों की सफाई
ऋषि टाइम्स न्यूज
ढालवाला। एमआईटी, ढालवाला की एनएसएस इकाई का एक दिवसीय गंगा स्वच्छता शिविर में स्वयं सेवियों ने गंगा तट पर स्वच्छता अभियान चलाया और लोगों को जागरूक किया।
सोमवार को एमआईटी, ढालवाला की एनएसएस इकाई ने त्रिवेणी घाट पर गंगा के तटों की सफाई की। शिविर में स्वयंसेवियों और शिक्षकों ने समूह में मिलकर गंगाके घाटों पर इधर-उधर पसरे कूड़े कचरे को साफ किया। इस दौरान स्वयं सेवियों ने विभिन्न घाटों से करीब तीन कुंतल कूड़ा एकत्रित किया।
इस मौके पर स्वयं सेवियों ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। विशेष शिविर में एम. आई . टी. ढालवाला के एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रितेश जोशी एवं राजेश सिंह और रवि कुमार , मुकेश राणा, शिल्पी कुकरेजा सहित समस्त एन.एस.एस. स्वयंसेवी उपस्थित रहे।