खेल

उत्तराखंड स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप में ऋषिकेश के जितेंद्र बिष्ट और राहुल कपरूवाण बनें चैंपियन

ऋषि टाइम्स न्यूज

ऋषिकेश। पिथौरागढ़ में आयोजित उत्तराखंड स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप में तीर्थनगरी ऋषिकेश के जितेंद्र सिंह बिष्ट और राहुल कपरूवाण चैंपियन बनें।

पिथौरागढ़ में 23 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित 22 वें उत्तराखंड स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में ऋषिकेश के खिलाड़ियों का शानदार रहा। प्रतियोगिता के पुरूष एकल 55 आयु वर्ग में ऋषिकेश के जितेंद्र सिंह बिष्ट चैंपियन रहे। उन्होंने फाइनल में अरविंद पांडे को हराया।

पुरुष डबल्स में जितेंद्र बिष्ट और संजय बहुगुणा ने सिल्वर मेडल जीता। वही 35 आयु वर्ग में ऋषिकेश के राहुल कपरूवाण ने पुरुष एकल का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने संघर्षपूर्ण चले फाइनल मुकाबले में मानस को 21- 19, 21- 23, 30- 29 से हराया।

मिक्स डबल्स में राहुल कपरूवाण और अनुराधा पाल की जोड़ी चैंपियन रही उन्होंने फाइनल में युगल गौर और काव्यांजलि के जोड़ी को 21-14,22-20 से हराया। उत्तराखंड स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में ऋषिकेश के जितेंद्र सिंह बिष्ट और राहुल कपरूवाण के शानदार प्रदर्शन से ऋषिकेश के बैडमिंटन खिलाड़ियों में खुशी की लहर है।

जितेंद्र बिष्ट पूर्व में भी इस प्रतियोगिता के चैंपियन रहे हैं तथा नेशनल प्रतियोगिता में भी वह शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं। पहली बार मास्टर्स खेलने पहुंचे राहुल कपरूवाण ने पूरी प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन किया। वह दो इवेंट में चैंपियन रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *