ऋषिकेश

मेयर अनिता ममगाईं ने मुख्यमंत्री धामी के सम्मुख रखी ऋषिकेश की समस्याएं

ऋषि टाइम्स न्यूज

ऋषिकेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने तीर्थनगरी ऋषिकेश की लंबित विकास योजनाओं का मामला रखा।

मंगलवार को मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस मौके पर मेयर ने नगर की बेहतरी से संबंधित विभिन्न मामले मुख्यमंत्री के सम्मुख रखे। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया जी 20 कार्यक्रम के तहत शहर में कई सड़कों का निमार्ण कराया गया था लेकिन प्रभावी मानसून के चलते शहर की अनेकों सड़कें खस्ताहाल हैं जिनका पुनःनिर्माण बेहद आवश्यक है।

इस दौरान मेयर ने सड़क चौड़ीकरण अभियान के दौरान ऋषिकेश में एन एच के द्वारा की गई लापरवाहियों एवं उससे जनता को रही समस्याओं को उनके सम्मुख रख निर्माण कार्यों में सुधार एवं समय पर योजना को पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने की मांग की। महापौर ने मुख्यमंत्री से पूर्व में पारित हुए प्रस्तावों एवं जल संस्थान द्वारा अद्वनगरीय योजनाओं के लिए निगम के सौलह वार्डाे मै खोदी गई सड़कों के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री से जल्द धन अवमुक्त कराए जाने का अनुरोध किया।

कहा कि, इस धनराशि से योग नगरी ऋषिकेश में सड़कों का सुधार होगा। महापौर ने बताया कि मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात के दौरान उन्होंने तमाम बातों को गौर से सुनने के प्रश्चात आवश्यक कारवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही आश्वस्त किया कि योग नगरी ऋषिकेश के विकास में प्रदेश सरकार की और से कोई कोर कसर नही छोड़ी जायेगी। मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात के दौरान सकरात्मक सहयोग के आश्वासन पर महापौर ने उनका आभार भी जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *