बेटियां हैं तो जहां हैः अनिता ममगाईं
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। बेटियां समाज की आन, बान और शान का प्रतीक होती हैं। बेटियां हैं तो जहां है। बेटियां सृष्टि का आधार होती हैं।
ये कहना है नगर निगम की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं का। मेयर श्रीमती ममगाईं बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर गंगोत्री विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी।
कहा कि देश की बेटियां लगातार देश का गौरव बढ़ा रही हैं। खेलों के क्षेत्र में जहां सर्वाधिक पदक देश की बेटियां जीत रही हैं वहीं भारतीय सैना में लड़ाकू विमान उढ़ाकर भी बेटियां राष्ट्र सेवा में अपना योगदान देने में पीछे नही हैं। उन्होंने कहा बेटियाँ गौरव हैं, गर्व हैं और सृष्टि का आधार हैं। बेटियों के बिना एक समृद्ध और सभ्य समाज की कल्पना नहीं की जा सकती।
हमारी संस्कृति में बालिकाओं को देवी तुल्य माना जाता है। इस अवसर पर पार्षद विपिन पंत ,गुरविंदर सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, मंडल महामंत्री पवन शर्मा, ममता नेगी, रेखा सजवान ,हैप्पी सेमवाल ,बालम सिंह रावत, दिनेश बिष्ट ,राजेश कोठियाल, अनूप बडोनी ,विद्यालय के संस्थापक वंशीधर पोखरियाल ,गौरव कैथोला, संयोजक निधि पोखरियाल ,प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार मालासी, धीरज चौहान , अनूप बडोनि, सुदीप बिष्ट, पुनीत कुमार आदि मोजूद रहे।