यमकेश्वर एफसी ने जीता सेवन ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। यमकेश्वर फुटबॉल क्लब ने सेवन ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट जीत लिया है। कांटे के चले फाइनल मुकाबले में यमकेश्वर एफसी ने यंग बॉयज एफ सी को तीन के मुकाबले दो गोल से हराया।
श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज खेल मैदान पर ऋषिकेश स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित सेवन ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट का सोमवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। कांटे की टक्कर का चला फाइनल मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में गया जिसमें यमकेश्वर फुटबॉल क्लब ने यंग बॉयज को तीन के मुकाबले दो गोलों से हरा दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद ऋषिकेश के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शैलेंद्र बिष्ट ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की । साथ ही सभी खिलाड़ियों को शानदार खेल की लिए बधाई दी । उन्होंने आयोजन समिति की भी सराहना की। इससे पूर्व खेले गए दो सेमीफाइनल मुकाबलों में यमकेश्वर फुटबॉल क्लब ने रायवाला फुटबॉल क्लब को 1-0 से हराया वहीं दूसरे सेमीफाइनल में यंग बॉयज फुटबॉल क्लब ने यूनाइटेड क्लब को पेनाल्टी शूटआउट में 2-0 से हराकर जीत हासिल की। मैच में निर्णायक की भूमिका जितेंद्र, उपदेश उपाध्याय, गौरव कैन्तुरा, वरुण, अखिल ने निभाई।
इस मौके पर भारत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी, नागेश राजपूत,सुरेन्द्र कैन्तुरा, विकास नेगी, रंजन अंतवाल, विनोद चमोली आदि मौजूद थे ।