महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य का शासन ने किया जवाब तलब
देहरादून। उप जिलाचिकित्सालय, काशीपुर में सीएमएस की तैनाती के मामले में शासन ने डीजी हेल्थ डा. विनीता शाह का जवाब तलब किया गया है। बताया जा रहा है कि सीएमएस की तैनाती करने से पहले उन्होंने सक्षम स्तर से अनुमोदन प्राप्त नहीं किया।
उल्लेखनीय है कि डीजी हेल्थ ने शासन के संज्ञान में लाए बगैर उप जिलाचिकित्सालय, काशीपुर में सीएमएस के पद पर रेडियोलॉजिस्ट डा. खेमपाल की तैनाती कर दी। बताया जा रहा है कि तीन अप्रैल को उन्होंने सीएमएस के पद पर ज्वाइन भी कर दिया।
शासन तक इसकी जानकारी पहुंची तो पता चला कि इसके लिए निदेशालय ने सक्षम स्तर से अनुमोदन प्राप्त नहीं किया। इस मामले में शासन ने सीएमएस पद पर डा. खेमपाल की तैनाती रदद कर दी। साथ ही डीजी हेल्थ का जवाब तलब किया गया है।
इसको लेकर जितने मुंह उतनी बातें हो रही हैं। बहरहाल, डीजी को एक सप्ताह के भीतर लिखित जवाब देने को कहा गया है।