कोरोना अपडेटः 3005 नए केस, एक्टिव केस नौ हजार के पार
देहरादून। पिछले 24 घंटे में 3005 नए केस और 977 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। एक्टिव केस की संख्या नौ हजार के पार पहुंच गई है।
गुरूवार को राज्य में कोरोना के नए मामले तीन हजार से अधिक रही। पिछले 24 घंटे में 3005 नए केस और 977 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 9936 के पार पहुंच गई।
बहरहाल, पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में 103, बागेश्वर में 59, चमोली में 71, चंपावत में 35, देहरादून में 1224, हरिद्वार में 426, नैनीताल में 431, पौड़ी में 106, पिथौरागढ़ में 44, रूद्रप्रयाग में 20, टिहरी में 47, यूएसनगर में 399 और उत्तरकाशी में 40 नए मामले सामने आए।