ऋषिकेश

सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती

ऋषि टाइम्स न्यूज

ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में भाजपाइयों ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजयेयी का जन्म दिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया।

गीता नगर बूथ संख्या 98 में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में ऋषिकेश की प्रथम मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रृद्धांजलि दी। कहा कि असाधारण शख्सियत के अटल जी प्रखर वक्ता, कवि व श्रेष्ठ राजनीतिज्ञ होने के साथ। युग पुरूष थे।राजनीति के अजातशत्रु कहे जाने वाले अटलजी के पास विषम परिस्थितियों में कार्य करने की अद्भुत क्षमता थी।

कहा कि उत्तराखंड राज्य अटल जी की देन है। मजबूत भारत की नींव रखने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि अटल जी की कर्तव्यनिष्ठा व राष्ट्र सेवा हमारे लिये सदैव प्रेरणा का केंद्र रहेगी। वह एक ऐसा राजनेता रहे हैं, जो अपनी पार्टी के साथ ही सभी दलों के प्रिय नेता थे। भारत के राजनीतिक इतिहास में अटल बिहारी वाजपेयी का संपूर्ण व्यक्तित्व शिखर पुरुष के रूप में दर्ज है। उनके भाषण के सभी कायल रहे हैं। जब वो सदन में बोलते थे तो पक्ष व विपक्ष दोनों उन्हें सुनना चाहता था।

इस दौरान गौरव कैंथोला, विजय बडोनी, अनिकेत गुप्ता,गौरव सहगल,पुष्पा गोयल,कुसुम राणा,यश पाल राणा,प्रिंयका पंचपया, दीपा गोयल,रजनी बडोनी,बीना थपलियाल,सरस्वती त्यागी,सचिता बडोनी,गोपाल थपलियाल,संजय बडोनी,राजेश जुगरान,गौरव सहगल,सुधा बडोनी,सावत्री कोटनाला,रेखा जोशी,मनीषा गुप्ता,अनिल पंचमय्या, सक्षम बडोनी आदि मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *