ऋषिकेश

जीजीआईसी ऋषिकेश का नाम बदलने के प्रस्ताव को अभिभावकों ने किया खारिज

ऋषिकेश। जीजीआईसी, ऋषिकेश का नाम बदलने के प्रस्ताव को अभिभावकों ने सिरे से खारिज कर दिया। यही नहीं इसको लेकर हो रहे विभागीय प्रयासों पर भी अभिभावकों ने दबी जुबान सवाल खड़े करने शुरू कर दिए।

मंगलवार को आयोजित पीटीए की बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल दीना राणा ने बैठक में स्कूल का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा और अभिभावकों की सहमति मांगी। इसे अभिभावकों ने सिरे से खारिज कर दिया।

अभिभावकों ने दो टूक कहा कि संस्था का नाम बदलना ठीक नहीं है। इसके लिए विभागीय स्तर पर किए जा रहे प्रयासों पर भी दबी जुबान सवाल उठने लगे हैं। अभिभावकों का कहना था कि जीजीआईसी, ऋषिकेश क्षेत्र को व्यापक पहचान देता है। प्रिंसिपल दीना राणा ने माना कि अभिभावकों ने स्कूल का नाम बदलने की बात को सिरे से खारिज किया।

बहरहाल, इस मौके पर सर्वसम्मति से पीटीए के चुनाव में नीता बगियाल को अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा सुनीता तायल को कोषाध्यक्ष चुना गया। स्कूल की प्रिंसिपल कार्यकारिणी में पदेन उपाध्यक्ष होंगी। शिक्षिका कुसुम बडोला पीटीए की सचिव होंगी।

कार्यकारिणी में पार्वती, उर्मिला देवी, रजीन मौर्य, बबली जयसवाल, दुर्गा साहनी, सुमन देवी, संगीता, पूजा गोयल, सोनिका प्रजापति, कंचन झा, निशा, सुरेंद्र यादव, राम अवतार और राम सेवल को कार्यकारिणी में बतौर सदस्य शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *