देहरादून की आबकारी निरीक्षक निलंबित
ऋषि टाइम्स न्यूज
देहरादून। आबकारी विभाग ने अनियमितताओं के खिलाफ कड़ा रूख अख्तियार करते हुए देहरादून जिले के आबकारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया और हरिद्वार के आबकारी निरीक्षक को हटा दिया।
हरिद्वार और देहरादून जिले में आबकारी विभाग के अधिकारियों के स्तर से बरती गई लापरवाही के मामले में विभाग ने कड़ा एक्शन लिया है। आबकारी आयुक्त एचसी सेमवाल के निर्देश पर देहरादून की आबकारी निरीक्षक सरोज पाल को निलंबित कर दिया गया है। जबकि हरिद्वार के आबकारी निरीक्षक संजय रावत को हटा दिया गया है।
देहरादून के आबकारी अधिकारी राजीव सिंह चौहान को हटाकर आयुक्त कार्यालय से संबद्ध किया गया है। आबकारी निरीक्षक ऋषिकेश प्रेरणा बिष्ट को देहरादून जिले के सहायक आबकारी आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
हरिद्वार के आबकारी अधिकारी को 72 घंटे में जवाब देने को कहा गया है। यही नहीं सहायक आबकारी आयुक्त मंडलीय प्रवर्तन, गढ़वाल मंडल देवेंद्र गिरी गोस्वामी को निलंबित करने की संस्तुति शासन से की गई है।