उत्तराखंड

आठ मई को खुलेंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट

नरेंद्रनगर। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार आठ मई को प्रातः छह बजकर 15 मिनट पर खुलेंगे। जबकि गाडू घड़ा कलश यात्रा के लिए 22 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है। इसके साथ ही चारधाम यात्रा की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।

शनिवार को बसंत पंचमी पर्व पर राज दरबार में श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अधिकारियों की मौजूदगी में कपाट खुलने की तिथि तय की गई। इसके मुताबिक इस वर्ष आदिधाम श्री बदरीनाथ के कपाट रविवार आठ मई को प्रातः छह बजकर 15 मिनट पर खुलेंगे।

गाडू घड़ा तेलकलश यात्रा की तिथि 22 अप्रैल तय की गई। आदिधाम के कपाट खुलने की तिथि के तय होते ही चारधाम यात्रा की तैयारियां भी शुरू हो गई।

इस मौके पर महाराजा मनुजयेंद्र शाह,पं कृष्ण प्रसाद उनियाल, रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी, श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सीईओ. बीडी. सिंह, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, डिमरी पंचायत से विनोद डिमरी कार्यकारी अध्यक्ष ज्योतिष डिमरी, कोषाध्यक्ष सुभाष डिमरी, विपुल डिमरी अरूण डिमरी, मुकुंदानंद महाराज आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *