टिहरी जिले की वेटरन क्रिकेट टीम का ऐलान
भगत सिंह चौहान को कमान, इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा
ऋषि टाइम्स न्यूज
टिहरी। वेटरन इंटर डिस्ट्रिक्ट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए टिहरी जिले की टीम की घोषणा हो गई है। टीम की कमान भगत सिंह चौहान को सौंपी गई है।
आयुष क्रिकेट एकेडमी में 16 से 18 सितंबर तक आयोजित होने वाली वेटरन इंटर डिस्ट्रिक्ट टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए टिहरी जिले ने अपनी 15 सदस्य टीम की घोषणा कर दी है। टीम का चयन 10 सितंबर को आयुष क्रिकेट एकेडमी में हुए ट्रायल के आधार पर किया गया।
टिहरी जिले के कोऑर्डिनेटर कमल सिंह बागड़ी ने 15 सदस्य टीम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि खिलाडियों का चयन विशेषज्ञों की निगरानी में सम्पन्न कराया गया। बताया की टीम के कप्तान पूर्व नार्थ जोन खिलाड़ी भगत सिंह चौहान को बनाया गया है। उन्होंन सभी खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।
15 सदस्य टीम में भगत सिंह चौहान के अलावा कुलबीर उनियाल, प्रयाग राज,गोपाल सिंह, सचिन जोशी, राजेश रावत, कमल सिंह बागड़ी, कृष्णा कंडियाल, लेखराज भण्डारी, दीपक खत्री, कुलदीप कुमार, भुपेन्द्र सिंह, अनंत नौटियाल, प्रदीप कनियाल, दुष्यंत नायक होंगे।
इसके अलावा राजीव भण्डारी, आनंद बडोनी, विनोद कुलियाल तथा मान सिंह को स्टैंड बाय में रखा गया है। साथ ही टीम के कोच का जिम्मा अमित शर्मा का दिया गया है।