उत्तराखंड

मुख्यमंत्री पद की रेस में सुबोध उनियाल और धन सिंह रावत सबसे आगे

ऋषिकेश। राज्य के नए मुख्यमंत्री पद की दौड़ में नरेंद्रनगर के विधायक सुबोध उनियाल और श्रीनगर के विधायक डा. धन सिंह रावत सबसे आगे चल रहे हैं। दिल्ली से मिल रही जानकारी के मुताबिक उनियाल के बारे में पार्टी हाईकमान ने कई स्तर से फीडबैक भी लिया है।

मुख्यमंत्री के चेहरे रहे पुष्कर सिंह धामी के बुरी तरह से चुनाव हार जाने के बाद भाजपा ने इस पद के लिए नए सिरे से विचार करना शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री का चयन करने में पार्टी तमाम समीकरणों के साथ चेहरों की क्षमता पर भी गौर कर रही है।

मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर प्रस्तुत किए गए पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार चुके हैं। इसके बावजूद उन्हें सीएम बनाने की पैरवी हो रही है। मगर, पार्टी हाईकमान ऐसे कोई परंपरा स्थापित नहीं करना चाहता जिससे आगे चलने मुश्किल पैदा हों। ऐसे में शायद ही धामी को दुबारा मौका मिले।

नरेंद्रनगर के विधायक एवं पिछली सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सुबोध उनियाल, पहले नंबर पर हैं। इसके अलावा श्रीनगर से विधायक धन सिंह रावत, मसूरी के विधायक गणेश जोशी का नाम भी शामिल है।

उक्त तीनों नामों को लेकर हाईकमान फीडबैक भी ले चुका है। सूत्रों के मुताबिक चौबटटाखाल से विधायक सतपाल महाराज की पैरवी संघ के स्तर से हो रही है। इन तीनों के अलावा महाराज को भी मुख्यमंत्री पद का मजबूत दावेदार माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *