10 मई को खुलेंगे श्री केदारनाथ धाम के कपाट
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऊखीमठ। 11 वें ज्योर्तिलिंग भगवान श्री केदारनाथ के कपाट 10 मई को प्रातः सात बजे खुलेंगे। इसके साथ शीतकालीन गददी स्थल से डोली के श्री केदारनाथ प्रस्थान का कार्यक्रम भी तय हो गया है।
महाशिवरात्रि पर्व पर ऊखीमठ में 11 वें ज्योर्तिलिंग भगवान श्री केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि निर्धारित की गई। पंचाग गणना के बाद 10 मई की तिथि तय की गई। दक्त तिथि पर सुबह सात बजे भगवान श्री केदारनाथ के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए जाएंगे।
इसके साथ ही शीतकालीन गददी स्थल से डोली के श्री केदारनाथ प्रस्थान का कार्यक्रम भी तय हो गया है। इसके मुताबिक पांच मई को भैरवनाथ जी की पूजा अर्चना, छह मई को भगवान श्री केदारनाथ की पंचमुखी भोग मूर्ति पंचकेदार गददी स्थल से केदारनाथ धाम के लिए रवाना होगी।
विभिन्न पड़ावों से होते हुई गददी नौ मार्च शाम को श्री केदारनाथ धाम पहुंचेंगे। 10 मई को कपाट खुलेंगे।