माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई की गोली मारकर हत्या
ऋषि टाइम्स न्यूज
प्रयागराज। पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल कराने जाते वक्त यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद और उनके भाई की तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। तीनों को पुलिस ने मौक पर ही गिरफतार कर लिया।
उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार देर रात काल्विन हॉस्पिटल में एक के बाद एक गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना उस वक्त हुई जब पुलिस दोनों का मेडिकल कराने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंची थी।
दोनों को पांच दिनों की रिमांड पर लाया गया था। इसी दौरान पुलिस सुरक्षा घेरे में घुसकर तीन हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की। अंधाधुंध गोलीबारी से मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों में भगदड़ मच गई। गोली लगते ही अतीक और अशरद मौके पर ढेर हो गए।
घटना से राजधानी लखनउ में हड़कंप मंच गया। पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। सीएम योगी ने अपने शासकीय आवास में उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए और घटना की पूरी जानकारी ली। सूत्रों के मुताबिक मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया गया है।