गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, सिलेंडरों में धमाका
ऋषि टाइम्स न्यूज
श्रीनगर। एलपीजी गैस से भरे ट्रक में लगी आग के बाद बैस के सिलंेडर हवा में उड़ते हुए फटने लगे। इस घटना से क्षेत्र में दहशत है।
गुरूवार की सुबह घनसाली की ओर जा रही गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में कांडीखाल केपास आचानक आग लग गई। देखेते ही देखते आगे ने विकराल रूप ले लिया और गैस के सिलंेडर धमाकों के साथ फटने लगे।
बताया जा रहा है सिलेंडर हवा में उड़ते हुए फट रहे थे। इस घटना से जान का कोई नुकसान नहीं हुआ। हां, क्षेत्र में दहशत फैल गई। आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आ सकी है।