15 सालों से ऋषिकेश के विकास में आई जड़ता को समाप्त करने आगे आएं युवाः खरोला
ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में पिछले 15 सालों में विकास के नाम पर व्याप्त जड़ता को समाप्त करने के लिए युवा आगे आएं। 2022 में परिवर्तन को लीड करें।
ये कहना है कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला का। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में 11 दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान पदयात्रा के छिद्दरवाला, चक जोगीवाला, जोगीवाला माफी, साहब नगर के साथ ही नगर निगम के वार्ड संख्या 7,8,9 के क्षेत्र के अंतर्गत माया कुंड, भरत मंदिर, मुखर्जी नगर में युवाओं को वोट बनाने के लिए जागरूक किया ।
खरोला ने कहा की दो दिसम्बर से लगातार 11 दिन तक चलने वाले मतदाता जागरूकता अभियान पदयात्रा में युवाओं को वोट बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है और उन्हें वोट बनाने के विभिन्न उपाय बताये जा रहे है।
खरोला ने युवाओं से अपील करते हुए कहा की एक वोट किस्मत बदल सकता है। जो भी युवा 18 वर्ष के हो गए हैं, वे अपना वोट जरूर बनवा लें। ऋषिकेश के सर्वांगीण विकास के लिए उनका वोट जरूरी है।
युवा ऋषिकेश विधानसभा में परिवर्तन कर विकास की धारा बहाने के लिए आगे आएं और जो वोटर नहीं बने हैं, वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा लें। खरोला ने कहा की मतदान हम सबका अधिकार है वही हमारे देश का और समाज का भविष्य निश्चित करता है। हम सबको देश को विकास के पथ पर ले जाने के लिए अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
आज मौके पर बर्फ सिंह पोखरियाल , पूरण चन्द रमोला,अनिल कलुडा, ध्यान सिंह अस्वाल,रवि राणा,दीपक नेगी , संजय शर्मा, विजयलक्ष्मी शर्मा ,मनीष शर्मा ,उत्तम दास ,मधु जोशी ,रेनू नेगी ,अंशु त्यागी ,अभिषेक शर्मा ,सरोज देवराडी, आर्यन गिरी,अजय दास, आशा सिंह चौहान, भजन सिंह चौहान, कुवर सिंह गुसाई, रवि राणा, दीपक नेगी, रघुनाथ सिंह चौहान, ध्यान सिंह असवाल, विनोद थापा, सपना थापा, प्यार सिंघज रागन, हरिकला थापा, सीता थापा, कृष्णा राना, दीपा बिष्ट, बल बहाद्दुर थापा, कुलवीर पुन, धन बहादुर राना, लक्ष्मी क्षेत्री, लक्ष्मी थापा, बोल सिंह नेगी, बबलू थापा, जय थापा, प्रवीण बिष्ट, कश्मीर सिंह पवार, आर्यन गिरी, टेक बहादुर थापा, रन बहादुर, विजय पाल सिंह नेगी, विजय सिंह बिष्ट, देव बहादुर राना, पदम् बहादुर कार्की, देवेन्द्र सिंह रावत, कृपाल सिंह, उत्तम रोथान, मेहताब सिंह खरोला, बिट्टू त्यागी, जीतेन्द्र त्यागी,हरी सिंह राणा, रकम सिंह पवार, मोहन सिंह दोबियाल, तेजपाल खरोला, आदि मौजूद रहे ।