ऋषिकेश

स्वतंत्रता दिवस पर युवा कांग्रेस के कार्यक्रम महिलाएं करेंगी ध्वजारोहण

ऋषि टाइम्स न्यूज

ऋषिकेश। स्वतंत्रता दिवस पर युवा कांग्रेस के स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में महिलाएं ध्वजारोहण करेंगी। युवा कांग्रेस के बैनर तले इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं।

युवा कांग्रेस के देवप्रयाग जिला इकाई के अध्यक्ष आशीष रणाकोटी ने प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत करते हुए उक्त जानकारी दी। बताया कि युवा कांग्रेस देश में महिला सशक्तिरण हेतु सुपर शक्ति शी कार्यक्रम की शुरू कर चुका है। इसी क्रम में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर युवा कांग्रेस महिलाओं से ध्वजारोहण कराएगी।

नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र का कार्यक्रम ढालवाला और देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र का कार्यक्रम कीर्तिनगर में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने इस कार्यक्रम का उददेश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि कांग्रेस वास्तव में महिलाओं की बेहतरी की पक्षधर है और हर स्तर पर महिला सशक्तिकरण को प्रमोट करती है।

एक सवाल के जवाब में युकां के जिलाध्यक्ष आशीष रणाकोटी ने कहा कि इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है और हर कोई इस कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास कर रहा है। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव दिनेश भटट, सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिनेश सकलानी, अनिल रावत, सुनील आर्य, शिवम भटट आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *