अन्तेर्राष्ट्रीय

मुनिकीरेती में अंतराष्ट्रीय योग महोत्सव 2025 का शुभारंभ

ऋषि टाइम्स न्यूज

मुनिकीरेती। टिहरी जिले के मुनिकीरेती स्थित जीएमवीएन के गंगा रिजोर्ट में सात दिवसीय अंतराष्ट्रीय योग महोत्सव का भव्य शुभारंभ हो गया। सप्ताह भर चलने वाले महोत्सव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया।

शनिवार को प्रदेश के तकनीकी शिक्षा/भाषा और वन मंत्री सुबोध उनियाल एवं परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती दीप प्रज्वलित सात दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का शुभारंभ किया। जीएमवीएन के बैनर तले हो रहे महोत्सव महोत्सव का आगाज लैंप लाइटनिंग के मुख्य शो से हुआ।

कल-कल बहती गंगा के भव्य नजारों के बीच शंखनाद और मंत्र उच्चारण से महोत्सव में आए योग साधकों ने विभिन्न योग क्रियाओं तथा शिव ओम नृत्य प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। महोत्सव में देश-विदेश के ख्यातिप्राप्त योगाचार्य, साधकों और प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न योग आसनों और ध्यान विधियों का अभ्यास किया गया।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल ने कहा कि यह क्षेत्र ऋषि मुनियों की तप भूमि के साथ ही हिन्दुस्तान के योग स्थलों मे सबसे बड़े पर्यटक और धार्मिक स्थल के रूप में प्रसिद्ध है। इस स्थान ने पूरे दुनिया को अपनी ओर आकर्षित किया है।

योग हमारे देश की आत्मा है तथा मा. प्रधानमंत्री जी ने इसको आगे बढ़ाने का काम किया है, जिससे आज योग को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल चुकी है।

योग साधना हमारी संस्कृति से सीधी जुड़ी है। उन्होंने कहा कि योग सब रोगों की दवा है। योग केवल व्यायाम नही अपितु हमारी संस्कृति की प्रमुख पहचान में एक है।

इस अवसर पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज ने कहा कि लोग विश्व भर से योग सीखने के लिए इस क्षेत्र में आ रहे हैं। योग से अनेकों रोग से मुक्ति मिलती है। कोविड के दौरान हमने लोगों का ध्यान योग की ओर आकर्षित कर लोगों में जीने की चाह को बढ़ाने का कार्य किया है। खुद को बदलने के लिए योग एक उचित और सरल माध्यम है।

उन्होंने कहा कि दवा हिमालय क्षेत्र की जड़ी बूटियों से निकलती है, जो भारत में करोड़ो को व्यवसाय देती है।इस अवसर पर अपर सचिव पर्यटन अभिषेक रुहेला, एमडी जीएमवीएन विशाल मिश्रा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती नीलम बिजल्वाण, अध्यक्ष नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जोंक बिंदिया अग्रवाल, तपोवन बिनीता बिष्ट,एडीएम देवेंद्र नेगी, ए.के. पाण्डेय, जोत सिंह बिष्ट, इंद्र प्रकाश अग्रवाल समेत सैकड़ों योग साधक इस मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *