ऋषिकेश

सात दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का शुभारंभ

ऋषि टाइम्स न्यूज

ऋषिकेश। मुनिकीरेती में सात दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का शुभारंभ हो गया। शुभारंभ के मौके पर लैंप लाइटिंग में योग साधकों ने शानदार प्रस्तुतियों दी।

शुक्रवार को मुनि की रेती स्थित जीएमवीएन के गंगा रिजॉर्ट में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के बैनर तले अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का शानदार शुभारंभ हो गया। राज्य के पर्यटन मंत्रीसतपाल महाराज, वन मंत्री सुबोध उनियाल, वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया।

इस मौके पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रदेश को ड्रग फ्री करने के लिए योग का होना बहुत जरूरी है। इसी के साथ उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में आई तमाम योग संस्थानों का उन्होंने स्वागत किया। साथ ही उन्होंने वैलनेस सेंटर का हब बन रहे ऋषिकेश को इंटरनेशनल डेस्टिनेशंस के तौर पर विकसित करने का संकल्प लिया।

मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि ऋषिकेश को इंटरनेशनल डेस्टिनेशंस विकसित करने के लिए इंटरनेशनल एयरपोर्ट का होना बहुत जरूरी है जो की तमाम विदेश के योग साधकों को अच्छी कनेक्टिविटी के साथ योग नगरी ऋषिकेश और चार धाम यात्रा से सीधे जोड़ेगा।

वन मंत्री सुबोध दुनिया ने कहा कि योग की जननी है हमारा प्रदेश, जिसका उदाहरण चौरासी कुटिया है। उन्होंने कहा कि हमारे योग नगरी ऋषिकेश में देश दुनिया से आए तमाम पर्यटक यहां के प्राकृतिक सौंदर्य और यहां की खूबसूरत घाटों का आनंद लेकर अपने आप को धन्य समझते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से प्रदेश के पर्यटन विभाग को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश धार्मिक, योगिग,ट्रैकिंग और वैलनेस जैसी कई सुविधाओं से परिपूर्ण है।

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने योग साधकों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुऐ कहा हम सभी का एकजुट होना ही योग है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वभर में योग का संदेश दे रहा है। उन्होंने कहा कि सकारात्मक ऊर्जा देने के साथ योग शरीर के विकार को दूर कर विकास यात्रा की ओर ले जाता है। योग न पुरातन है, न नूतन है।

योग सनातन है जो पहले भी था, अब भी है और हमेशा रहेगा। पूरी दुनिया भारत की सनातन विधियां और परपंराओं को अपना रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव से विभिन्न देशों में योगनगरी की छवि विकसित होगी।

कार्यक्रम से पूर्व मॉर्निंग योगा सेशन में सुखबधानंद द्वारा आर्ट ऑफ़ लीविंग की मोटिवेशनल स्पीच से शुरूआत हुई। संध्या आरती होने के बाद कबीर कैफे बैंड और अंजू मिश्रा के कत्थक शिव ओम डांस ने सभी का मन मोह लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *