यमकेश्वर ब्लॉक का शिक्षा विभाग हुआ अधिकारी विहीन
ऋषि टाइम्स न्यूज
यमकेश्वर। यमकेश्वर ब्लॉक में शिक्षा विभाग अधिकारी विहीन हो गया। यहां अब न उप खंड शिक्षाधिकारी है और न खंड शिक्षाधिकारी।
यमकेश्वर ब्लॉक में लंबे समय से खंड शिक्षाधिकारी आरएस तोमर ही उप खंड शिक्षाधिकारी का काम भी देख रहे हैं। गुरूवार को तोमर उपनिदेशक पद पर प्रमोट हो गए। जल्द ही वो ब्लॉक से इस पद के लिए कार्यमुक्त भी हो जाएंगे। इसके साथ ही यमकेश्वर ब्लॉक अधिकारी विहीन हो जाएगा।
पौड़ी जिले के अन्य ब्लॉकों में भी ऐसी स्थिति पैदा हो गई है। प्रमोशन/ तबादले में जिले से छह डिप्टी ईओ/ बीईओ इधर-उधर हुए हैं। जबकि जिले को मिले सिर्फ तीन। ऐसे में अब एक-एक ब्लॉक के खंड शिक्षाधिकारी दो-ब्लॉक का काम देखेंगे। इसका असर ब्लॉकों में शिक्षा से जुड़ी तमाम व्यवस्थाओं पर दिखेगा।
मुख्य शिक्षा अधिकारी डीसी गौड़ी ने स्वीकार किया कि जिले के कई ब्लॉकों में ऐसी स्थिति है। उन्होंने कहा कि अब आस-पास के ब्लॉक में तैनात अधिकारी को दूसरे ब्लॉक का अतिरिक्त चार्ज दिया जाएगा। ताकि व्यवस्थाएं प्रॉपर रहें।