उत्तराखंड

विश्व पर्यावरण दिवस पखवाड़े पर यूकेपीसीबी हल्द्वानी की पहल पर जीआईसी वनभूलपुरा में कार्यक्रम

ऋषि टाइम्स न्यूज

हल्द्वानी। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय की पहल पर राजकीय इंटर कॉलेज, वनभूलपुरा में विश्व पर्यावरण दिवस पखवाड़े पर आयोजित कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं ने दैनिक जीवन में प्लास्टिक के उपयोग को कम करने का संकल्प लिया।

गुरूवार विश्व पर्यावरण दिवस की इस वर्ष की थीम प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना विषय को लेकर राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय की पहल पर राजकीय इंटर कॉलेज, वनभूलपुरा में विश्व पर्यावरण दिवस पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।

पंेटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र/छात्राओं ने प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को शानदार तरीके से उकेरा। प्रतियोगिता में जुनैद ने प्रथम, साकिब ने द्वितीय और अरमान वारसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अनुराग नेगी ने प्रतियोगिता मंे अव्वल रहे छात्र/छात्राओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार से सम्मानित किया। इस मौके पर नेगी ने छात्र/छात्राओं को बताया कि किस प्रकार से दैनिक जीवन में प्लास्टिक के उपयोग को कम किया जा सकता है। उन्होंने छात्र/छात्राओं का आहवान किया कि वो घर और समाज को इसके लिए जागरूक करें।

इस मौके पर प्रधानाचार्य योगिता सिंह, श्रीमती मीनाक्षी कनवाल, हरीश चंद्र जोशी, चंद्र बल्लभ जोशी, योगेश रावत, गो क्लील, गो ग्रीन के अध्यक्ष मनोज नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *