ऋषिकेश

’प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार कर रही महिलाएंःअनिता ममगाई’

ऋषिकेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को महिलाएं अपने हुनर से साकार कर रही हैं। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार के स्तर से हो रहे प्रयासों से महिलाओं को आर्थिक रूप में आत्मनिर्भर बनने में मदद मिल रही है।

ये कहना है नगर निगम की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं का। मेयर ममगाईं शुक्रवार को रायवाला के प्रतीत नगर क्षेत्र में पंडित दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आयोजित तीन दिवसीय लघु मेले के शुभारंभ के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का उद्देश्य जमीनी स्तर पर सशक्त एवं स्थायी संस्था बनाकर ग्रामीण महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। जिससे उनकी आजीविका और आमदनी में लगातार बढ़ोतरी हो सके।

इससे पूर्व मेयर ने स्टॉलों का अवलोकन करते हुए दीपावली पर्व के लिए ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए विभिन्न हस्तशिल्प प्रोडक्ट्स का बारीकी से अवलोकन कर उपस्थित महिलाओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि आप लोगों की यह मेहनत घरों की दहलीज तक सिमटी अन्य महिलाओं को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।इस अवसर पर लक्ष्मी , बबीता सैनी, आयुष्मति, अंजू सैनी , संता देवी, दीप्ति सैनी, ग्राम प्रधान अनिल कुमार ,उपप्रधान अंजना चौहान पंचायत सदस्य अजय व अनीता शर्मा आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *