ऋषिकेश में मतदाता मांग रहे भाजपा से 15 साल का हिसाब
ऋषिकेश। राज्य की ऋषिकेश विधानसभा सीट पर मतदाता भाजपा से 15 साल का हिसाब मांग रहे हैं। पूछ रहे हैं कि आखिर 15 साल में भाजपा के विधायक ने ऋषिकेश के लिए क्या किया।
लगातार तीन विधानसभा चुनाव में ऋषिकेश के मतदाताओं ने भाजपा को चुनाव जीताया। अभी तक लोगों ने कभी भाजपा से हिसाब नहीं मांगा। पहली बार ऋषिकेश के मतदाता भाजपा से हिसाब मांगने के मूड़ में दिख रहे हैं।
देखने वाली बात होगी कि भाजपा 15 साल का लोगों को क्या हिसाब देती है। दरअसल, विधायक के 15 साल के कार्यकाल में 10 साल भाजपा का शासन भी रहा। यानि विकास को धरातल पर उतारने और दिखाने के लिए पर्याप्त अवसर था। सत्ता में रहते हुए क्षेत्रीय विधायक ने किन खास योजनाओं को स्वीकृत या धरातल पर उतारा इस पर जनता गौर कर रही है।
जनता गौर कर रही है कि अक्सर चर्चा में रहने वाली योजनाओं पर कुछ काम भी हुआ या नहीं। लोग अब क्षेत्र के विकास से इत्तर की बातें कर वोट पाने की जुगत की खिलाफत कर रहे हैं। नारों और चेहरों को लेकर भी लोगों में रूचि नहीं दिख रही है।
लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर 15 साल में ऋषिकेश का क्या विकास हुआ। क्या पार्किंग बनीं, ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज और हॉस्पिटल बनें, त्रिवेणी घाट को हर की पैड़ी की तर्ज पर विकसित किया गया। चंद्रभागा पर स्वीकृत गार्डर ब्रिज बना या नहीं।
ऋषिकेश में ट्रांसपोर्ट नगर की बात को विधायक ने आगे बढ़ाया या नहीं। चुनाव पर इन सवालों का जरूर असर दिखेगा।