विजिलेंस ने आबकारी निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
ऋषि टाइम्स न्यूज
कर्णप्रयाग। विजिलेंस की टीम ने आबकारी निरीक्षक को 30 हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथों दबोचा। निरीक्षक को विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिल जरी जानकारी के मुतबिक रविवार को विलिलेंस ने उक्त कार्रवाई की। कर्णप्रयाग में तैनात आबकारी निरीक्षक के खिलाफ अंग्रेजी शराब की दुकान के अनुज्ञापी ने शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि सभी कार्य प्रॉपर होने के बाद भी निरीक्षक ने दुकान का निकासी पास न होने का भय दिखाकर पैसे मांगे।
बात 30 हजार रूपये में तय हुई। विजिलेंस को शिकायत में दम दिखा तो टीम मौके पर भेजे गई। टीम ने आरोपी को उसके घर से रंगेहाथ गिरफ्तार किया।