नौकरी से हटाए गए विधानसभा कर्मचारियों को हाई कोर्ट की डबल बैंच ने दिया झटका
ऋषि टाइम्स न्यूज
नैनीताल। विधानसभा की नौकरी से हटाए गए कर्मचारियों को हाईकोर्ट की डबल बैंच ने झटका दिया है। बैंच ने कर्मचारियों को नौकरी से न हटाने के सिंगल बैंच के निर्णय को निरस्त कर दिया।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड की विधानसभा कर्मचारियों की बैकडोर भर्ती का पर्याय बन गई है। मामला पकड़ में आया तो तीसरी और चौथी विधानसभा में लगाए गए करीब ढाई सौ कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। प्रभावित कर्मचारी हाई कोर्ट पहुंचे।
हाईकोर्ट की सिंगल बैंच ने कर्मचारियों को हटाने के आदेश पर रोक लगा दी थीं। इसके विरोध में सरकार ने हाईकोर्ट की डबल बैंच में अपील की। डबल बैंच ने सिंगल बैंच के फैसले को निरस्त कर दिया। यानि कर्मचारियों को हटाने के स्पीकर के निर्णय पर मुहर लग गई।