खेल

उत्तराखंड यूथ वॉलीबॉल चैंपियनशिप हेतु उत्तरकाशी की टीम का हुआ चयन

ऋषिकेश। देहरादून में आयोजित होने वाली उत्तराखंड यूथ वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए उत्तरकाशी टीम का चयन कर लिया गया है। आयुष कुकरेती पुरूष तथा नैन्सी को महिला टीम की कप्तान होंगी।

26 नवम्बर से 28 नवम्बर तक पवेलियन ग्राउंड देहरादून में आयोजित होने वाली उत्तराखंड यूथ वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए उत्तराकशा टीम का चयन कर लिया गया है। ऋषिकेश में चल रहे टीम के कैंप के आखिर दिन पुरूष एवं महिला टीम का प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया ।

पुरूष टीम में आयुष कुकरेती, शुभम बिष्ट, अमन सजवान, रोहन बिष्ट, साहिल सजवान, अथव,र् लकी, अमित, यीशु, रोहन, यीशु, जीतू यादव, प्रियांशु, सार्थक और अभिषेक मुरारी को लिया गया। टीम का कप्तान आयुष कुकरेती को बनाया गया है। टीम कोच सुखदेव बडोनी होंगे।

वहीं महिला टीम में नैंसी, गुंजन, प्रांजली, विशाखा, सिमरन, दीया, प्रिया, रितिका, अर्पिता, आदि का चयन किया गया। नैंसी को टीम की कमान सौंपी गई है। महिला टीम का कोच प्रेम मोहन कंडारी को बनाया गया है।

कैंप समापन के बाद खिलाडियों को पाथरी बिल्डिंग मेटेरियल सप्लायर के मालिक एवं समाजसेवी संतोष पाथरी द्वारा किट वितरित की गई। साथ ही उन्होंने खिलाडियों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी । इस मौके पर पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी अनुराग वर्मा , अवतार सिंह, विपुल, गजेंद्र पंवार, शुभम रावत, तनिष्क गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *