उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का इस्तीफा
देहरादून। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया । उनके फिर से राजनीति में सक्रिय होने की बात कही जा रही है। हालांकि इस्तीफे के साथ राजनीतिक गलियारों में जितने मुंह उतनी बातें भी हो रही हैं।
बुधवार सुबह राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया। उन्होंने राष्ट्रपति को त्याग पत्र भेज दिया है। अब इसके स्वीकृत होने की औपचारिकताएं पूरी भर होनी है। माना जा रहा है कि शाम तक उनकी इस्तीफा राष्ट्रपति भवन से स्वीकृत हो सकता है।
हालांकि कुछ दिनों से उनके इस्तीफे की राजनीतिक गतियारों में चर्चा जरूर थी। बहरहाल, माना जा रहा है कि वो उत्तर प्रदेश की राजनीति में फिर से सक्रिय हो सकती हैं। वो पूर्व में आगरा की मेयर रह चुकी हैं।