विधायक धामी पर नहीं रहा कांग्रेस का नियंत्रण
देहरादून। कांग्रेस के धारचूला से विधायक हरीश धामी पार्टी के काबू में नहीं हैं। पार्टी की अनुशास्नात्मक कार्रवाई के ऐलान के बीच उन्होंने भी बड़ा ऐलान कर दिया कि 2027 का चुनाव कांग्रेस के सिंबल से नहीं लड़ेंगे।
कांग्रेस हाईकमान द्वारा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष के नामों के एलान के बाद पार्टी के भीतर सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। कहा जा सकता है कि कुछ-कुछ बगावत के हालात हैं। इससे निपटने के लिए पार्टी को अनुशासनात्मक कार्रवाई का ऐलान करना पड़ा। इस ऐलान का असर भी देखने को मिला है।
विधायकों की बयानबाजी कम हुई है। हां, पार्टी के धारचूला से विधायक हरीश धामीपर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है।
उन्होंने पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ने की बात कही। इससे पार्टी सकते में आ गए। पार्टी के दिग्गज नेताओं को धामी को मनाने पर लगाया गया है। धामी हैं कि पार्टी के काबू में ही नहीं आ रहे हैं। अनुशासन के डंडे के ऐलान के बाद धामी खुलकर बगावत पर उतर आए।
उन्होंने दो टूक ऐलान किया कि 2027 का चुनाव वो कांग्रेस पार्टी के सिंबल से नहीं लड़ेंगे। साथ ही जनता से कहा कि वो इस बार कोई कदम उठाते हैं तो पहले उनकी अनुमति जरूर लेंगे। इस तरह से कहा जा सकता है कि धामी कांग्रेस से एक कदम आगे चल रहे हैं।