उत्तराखंड में एक और परीक्षा का पेपर हुआ लीक,लोक सेवा आयोग का अधिकारी गिरफतार
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। लोक सेवा आयोग द्वारा कराई गई पटवारी भर्ती परीक्षा के पेपर के लीक होने की बात सामने आ रही है। एसटीएफ ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में लोक सेवा आयोग के अधिकारी संजीव चतुर्वेदी को गिरफतार किया गया है। उससे 22 लाख बरामद हुए हैं।
आठ जनवरी को लोक सेवा आयोग ने पटवारी भर्ती परीक्षा कराई थी। इसके दो-तीन बाद ही इसका पेपर लीक होने को लेकर कानाफूसी शुरू हो गई थी। पहले-पहल इस पर किसी ने गौर नहीं किया। मगर, गुरूवार दोहपर तक ये बात सामने आ गई कि पेपर लीक मामले में कुछ तथ्य मिले हैं।
एसटीएफ मामले की जांच में जुट गई है। इसके साथ ही इसको लेकर जितने मुंह उतनी बातें सामने आने लगी हैं। हालांकि लोक सेवा आयोग के स्तर से अभी तक कोई अधिकृत टिप्पणी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि देर शाम तक इस मामले में स्थिति स्पष्ट हो सकती है।
एसटीएफ ने इस मामले में लोक सेवा आयोग के अधिकारी संजीव चतुर्वेदी को गिरफतार किया गया है। उससे 22 लाख बरामद हुए हैं। एसटीएफ के मुताबिक करीब 35 अभ्यर्थियों को परीक्षा से पूर्व पेपर मिलने की बात सामने आ रही है। जांच और पूछताछ चल रही है इसके बाद ही सिथति स्पष्ट हो सकेगी।
पटवारी परीक्षा लीक मामले में यदि थोड़ी थी सत्यतता मिलती है तो ये तो लोक सेवा आयोग के सिस्टम पर भी सवाल खड़ा होगा। सवाल उठेगा कि आखिर सुयोग्य कर्मियों को चुनने का कान आखिर किससे कराएं।
बहरहाल, अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक इस मामले में आयोग से जुड़े कुछ लोगों को एसटीएफ द्वारा उठाया गया है। पूछताछ में कई बातें सामने आ रही है। हालांकि इसी पुष्टि होने शेष है।