उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस
ऋषि टाइम्स न्यूज
देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में 75 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालयों से लेकर स्कूल/कॉलेजों में कार्यक्रमों की धूम रही।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई। प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए हम सबको मिलकर योगदान देना होगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साढ़े नौ साल के कार्यकाल में हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का लाभ दिया गया। महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनेक कार्य हुए है। नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित हुआ। मातृशक्ति को सशक्त बनाने के लिए लखपति दीदी योजना के तहत तेजी से कार्य हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025 तक उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार हर क्षेत्र में तेजी से कार्य कर रही है। जनभागीदारी एवं जन सहयोग से उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाया जाएगा।
इस अवसर पर सचिव शैलेश बगोली, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, अपर सचिव जे.एस कांडपाल और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
सचिवालय में मुख्य सचिव डा. एसएस संधु ने ध्वज फहराया। सूचना महानिदेशालय में डीजी सूचना वंशीधर तिवारी ने ध्वज फहराया और अधिकारी/कर्मचारियों को शपथ दिलाई। सभी 13 जिलों में प्रभारी मंत्रियों या जिलाधिकारियों ने ध्वज फहराया।
राज्य के स्कूल/कॉलेजों में भी गणतंत्र दिवस के तहत आयोजित कार्यक्रमों की धूम रही। इस मौके पर सांस्कृतिक/खेलकूद प्रतियोगिताओं की भी धूम रही। देहरादून में विभिन्न विभाग द्वारा झांकियां प्रदर्शित की गई। इसमें सूचना विभाग की झांकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। झांकी विकसित उत्तराखंड की थीम पर आधारित थी।