यूकेएसएसएससी के पूर्व अध्यक्ष, सचिव और परीक्षा नियंत्रक गिरफ्तार
देहरादून। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आयोग के पूर्व अध्यक्ष आरबीएस रावत, पूर्व सचिव और पूर्व परीक्षा नियंत्रक को गिरफ्तार किया है।
उत्तराखंड राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने पहली बार हाई प्रोफाइल लोगों पर हाथ डाला है। शनिवार को एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आयोग के पूर्व अध्यक्ष आरबीएस रावत, आयोग के सचिव मनोहर कन्याल और पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरएस पोखरिया को गिरफ्तार किया है।
आयोग के अध्यक्ष रहे रावत ने विवाद होने पर पद से इस्तीफा दिया था। राज्य उत्तराखंड वन विभाग के प्रमुख भी रह चुके हैं। यूकेएसएसएससी में उनके अध्यक्ष रहते हुए वीपीडीओ परीक्षा में धांधली की बात सामने आई थी। 2016 से उक्त मामले की जांच चल रही थी।
2022 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले को एसटीएफ को सौंपा था। एसटीएफ आज से पहले करीब 40 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। शनिवार को एसटीएफ ने आखिकारी हाई प्रोफाइल लोगों पर हाथ डाल दिया। एसटीएफ का दावा है कि तथ्यों से पूरी तरह से संतुष्ट होने के बार उक्त तीनों की गिरफ्तारी की गई है। माना जा रहा है कि एसटीएफ ने ऐसा ही काम जारी रखा तो अब जल्द ही सफेदपोशों तक भी बात आ सकती है।